Chhalaang 2020 Movie Review in Hindi-Rajkumr Rao और Nushrat Bharucha की नयी मूवी Chhalaang अमेज़न प्राइम पर 12 नवंबर को रिलीज़ की गयी है, इसे वेब सीरीज बोलै जा रहा है। आज मैं आपको इसका रिव्यु दूंगा, जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा की मूवी कैसी है?
Rajkumar Rao एक ऐसे कलाकार हैं जो काफी लोगों द्वारा पसंद किये जाते हैं और साथ ही कई फिल्मों में काम कर चुकी Nushrat Bharucha भी अपनी कलाकारी के लिए जानी जाती हैं। इस आर्टिकल में मैं आपके सवालों के सभी जवाब देने की कोशिश करूँगा। अगर आपने अभी तक हमारे पिछले आर्टिकल को नहीं पढ़ा है, जिसमे हमने आपको बताया है-“Laxmii 2020 Movie Review” को पढ़ लीजियेगा।
Chhalaang Movie Cast

Chhalaang Movie में एक कैरेक्टर है मोंटू जिसे राजकुमार राव प्ले कर रहे हैं और एक कैरेक्टर है नीलम उर्फ़ नीलू का जिसे नुशरत भरुचा प्ले कर रही हैं, ये दोनों कैरेक्टर मूवी के लीड रोल में हैं। फिल्म में और भी कैरेक्टर हैं जिन्होंने काफी अच्छी एक्टिंग की है। आपको सभी कैरेक्टर के नाम मैं नीचे दे दूंगा।
Rajkummar Rao Mahinder Hooda
Nushrat Bharucha Neelima
Mohammed Zeeshan Ayyub I.M. Singh
Rest of cast listed alphabetically
Vishal Ajmaria KID
Akash KID
Ila Arun Principal Ushal Gehlot
Anmol Bajaj KID
Anvita Bhargavva KID
Anil Chaudhary Maths Professor
Tanishq Chaudhary Kid (credit only)
Gourav Chiller KID
Vaibhav Choudhary
Ajay Dalal KID
Deedakk Dalal KID
Himanshu Dalal KID
Chhalaang 2020 Review in Hindi
अब बात करते हैं, कहानी की। तो Chhalaang Movie की स्टोरी कुछ इस प्रकार है कि मोंटू (Rajkumar Rao) एक सेकंडरी स्कूल में PTI के पद पर नियुक्त होता है जो अपने पिता जी, जो advocate हैं उनके द्वारा सिफारिश के जरिये उस कॉलेज में कार्यरत है। उसके साथ एक मास्टर जी रहते हैं जिन्होंने मोंटू को भी पढ़ाया था, उनका नाम शुक्ला जी है। शुक्ला जी मोंटू से अपने बेटे की तरह व्यव्हार करते हैं और मोंटू भी उन्हें अपने पिता के समान मानता है।
Neelam Entry
फिर एक दिन अचानक स्कूल में एंट्री होती है Neelam की जो एक computer टीचर के तौर पे बच्चों को सिखाने आती हैं। लेकिन उससे थोड़ा पहले एक ऐसी घटना होती है जिससे देखकर आप भी काफी हसेंगे। होता ये ही कि एक दिन पहले ही वैलेंटाइन डे था और लड़के लड़ियाँ अपने साथियों के साथ पार्क में होते हैं,
वहीँ मोंटू (Rajkumar Rao) कुछ अपने साथियों को लेकर पहुँच जाता है जैसे बजरंग दल! (यहाँ किसी भी दल की आलोचना नहीं की गयी है केवल आपको समझाने के लिए ये नाम प्रयोग किया गया है।)
वहीँ दूसरी और एक उम्र में थोड़े बड़े दंपत्ति भी होते हैं जो वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट कर रहे हैं। तभी मोंटू की नजर उन पर पद जाती है, और मोंटू उन्हें पकड़ने के लिए आदेश देता है फिर वो दंपत्ति मोंटू से कहने लगते हैं
कि वो पति पत्नी हैं और उन्हें छोड़ दिया जाये, लेकिन मोंटू नहीं मानता उनसे सबूत मांगता है, फिर वे अपनी बेटी से फ़ोन पर बात कराते हैं, लेकिन मोंटू (Rajkumar Rao) यह मानने के लिए तैयार ही नहीं है कि वो उनकी बेटी है और वो दोनों दंपत्ति हैं।
Shameless Montu (Rajkumar Rao)
मोंटू उस आदमी का मुंह पकड़कर एक फोटो खिंचवा लेता है और वो फोटो सुबह अख़बार में आ जाता है। यहाँ मोंटू (Rajkumar Rao) और उसके दोस्त बहुत खुश हैं लेकिन वहीँ एंट्री होती है Neelam यानि नुशरत भरुचा की। फिर वहां पता चलता है कि नीलम, उसी दंपत्ति की बेटी है जिसे कल मोंटू ने कल पार्क में बेइज़्ज़त किया था।

उससे मोंटू बहुत शर्मिंदा होता है और बार-बार नीलम से माफ़ी मांगता है और नीलम का पीछा करता रहता है, धीरे-धीरे मोंटू को नीलम से प्यार हो जाता है और नीलम भी कुछ समय बाद मोंटू को पसंद करने लगती है। लेकिन यहाँ से शुरू होती है फिल्म की असली कहानी जब एंट्री होती है,
मोंटू को परेशांन करने वाले सिंह जी की, जो मोंटू (Rajkumar Rao) की नाम में दम कर देते हैं एक बार तो दोनों में भिड़त भी हो जाती है, फिर दोनों में होता है असली मुकाबला।
मकाबले से मतलब है दोनों के बीच तगड़ा कम्पटीशन होता है जिसमे स्कूल के बच्चे दो टीमों में भाग लेते हैं। मुकाबला काफी रोमांचक होता है अब मैं आपका सारा क्लाइमेक्स ख़राब नहीं करूँगा क्योंकि आपको मूवी में इतना मजा नहीं आएगा।
अगर मैं बात करूँ छलांग मूवी के रिव्यु की तो मेरी और मेरी टीम की तरफ से Chhalaang को 10/10 मिलेगा क्योंकि इसमें बच्चों, बच्चों के अभिभावकों और शिक्षकों पर प्रकाश डाला गया है और बच्चों में काफी जोश आएगा अगर उन्हें यह Chalaang movie दिखाई जाएगी। आप और आपका पूरा परिवार Chhalaang Movie को साथ में देख सकता है इसे आप family film भी बोल सकते हैं।
How to Watch/Download Chhalaang 2020 Movie
अगर आप chhalaang movie को देखना चाहते हैं या download करना चाहते हैं तो आपको AmazonPrime का subscription लेना पड़ेगा जो काफी कम कीमत में आपको मिल जायेगा। एक साल के लिए आप 399रू का प्लान भी purchase कर सकते हैं, सभी प्लान्स की policy अलग-अलग हैं इसलिए पहले पूरी जानकारी कर लें।
Disclaimer:
इस आर्टिकल के माध्यम से दी गयी जानकारी से लोगों को छलांग मूवी के कुछ दृश्यों को प्रकट किया गया है। हम किसी भी पायरेसी कंटेंट का प्रचार नहीं करते हैं।
Pingback: BHUJ The Pride Of India Full Cast and Crew